Articles

क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

कैंसर या स्तन कैंसर भारत में महिलाओं में होने वाला नंबर एक कैंसर है । यह एक ऐसी बीमारी है कि समय रहते पता लग जाये तो  पूर्ण इलाज संभव है ।  यह शरीर में हॉर्मोन में परिवर्तन से होने वाला कैंसर है |यह उम्रदराज़ महिलाओं में ज्यादा देखा जाती है पर यह किसी को भी हो सकती  है ।  कुछ कारणों की वजह से यह ज्यादा देखा जाती  है । इसमें प्रमुख है मोटापा, शराब का सेवन, ३५ की उम्र के बाद भी गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन, कम उम्र में माहवारी का शुरू होना और लम्बी उम्र तक माहवारी होते रहना, लाल मास का सेवन इत्यादि। पांच से दस  प्रतिशत  कैंसर अनुवांशिक होते है ।

इसके चिन्ह जानना  जरूरी है  :

  1. स्तन या ब्रेस्ट में गांठ महसूस होना
  2. निपल से स्त्राव और अगर इसमें ब्लड आने लगे तो संदेह और बढ़ जाता है
  3. ब्रेस्ट   के आकार में परिवर्तन
  4. अगर ब्रेस्ट   की त्वचा में ललाई या कड़ापन हो जाये
  5. कांख में गांठ

साथ मैं वजन का कम होना, भूख का कम होना , यह सब स्तन कैंसर की तरफ इशारा करते है
यह चिन्ह कई दूसरी प्रोब्लेम्स में भी हो सकती है जैसे हर गांठ कैंसर नहीं होती है , दस में से आठ गांठ कैंसर की नहीं होती है।  पर डॉक्टर से मिल कर , जांच करा के यह देखना जरूरी है की समस्या किस वजह से हो रही है।  

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे. मोबाइल:  +91-8586930175 / +91-8130128241

For appointment: https://www.drpriyatiwari.com/appointment

Book An Appointment